क्रिकेट खबरेंआईपीएल 2024

T20 World Cup 2024 के स्क्वॉड में केएल राहुल, रिंकू सिंह और शुभमन गिल को क्यों नहीं मिली जगह? अजीत अगरकर ने दिया जवाब

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड में केएल राहुल, रिंकू सिंह और शुभमन गिल को शामिल नहीं किया गया है. आज बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने इसका कारण समझाया है.
Rohit Ajit Agarkar PC

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी ने अजीत अगरकर की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया है. इस स्क्वॉड में केएल राहुल, रिंकू सिंह और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं है. हालांकि, रिंकू और शुभमन का नाम रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है. इस टीम का चयन करने के बाद चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एकसाथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

केएल राहुल को स्क्वॉड क्यों नहीं मिली जगह?

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर से केएल राहुल और रिंकू सिंह को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका एक-एक कर जवाब दिया. बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर ने पहले केएल राहुल के बारे में बात करते हुए कहा कि, “वो एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, लेकिन हमें एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है, जो मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर सके और आईपीएल में केएल राहुल अपनी टीम के लिए ओपनिंग कर रहे हैं. लिहाजा यह फैसला बल्लेबाजी के लिए खाली स्लॉट के आधार पर लिया गया है. हमें लगा कि ऋषभ पंत और संजू सैमसन भारतीय पारी की दूसरी हाफ में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.”

रिंकू सिंह और शुभमन गिल को क्यों नहीं मिली जगह?

उसके बाद अगरकर ने रिंकू सिंह को लेकर भी जवाब दिया और कहा कि, “रिंकू सिंह के बारे में हमें काफी सोच-विचार करना पड़ा क्योंकि उन्होंने अभी तक कुछ भी गलत नहीं किया है, शुभमन गिल ने भी कुछ गलत नहीं किया है और हमारे लिए ये फैसला लेना काफी मुश्किल रहा था, लेकिन हमने ये फैसले कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखते हुए लिए हैं. अब हमारे पास दो रिस्ट स्पिन गेंदबाज (कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल) हैं, जिससे रोहित के पास ज्यादा विकल्प मौजूद रहेंगे, और हम सिर्फ 15 खिलाड़ियों को ही चुन सकते हैं, इसलिए हम रिंकू और शुभमन गिल को 15 सदस्यों के स्क्वॉड में शामिल नहीं कर पाए. इसे हम खराब किस्मत कह सकते हैं, लेकिन इन दोनों का रिज़र्व खिलाड़ियों की लिस्ट में होना दर्शाता है कि वो चयनित होने के कितने करीब थे.”

Leave your vote

Shares:

Related Posts

RCB
क्रिकेट खबरें

IPL 2024 से बाहर होने की कगार पर RCB, KKR के खिलाफ मिली एक और हार

IPL 2024: आईपीएल 2024 का 36वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच में खेला गया. इस हाई स्कोरिंग मैच में कोलकाता ने बैंगलुरु को सिर्फ 1
Rohit Sharma
क्रिकेट खबरें

Rohit Sharma ने स्टार स्पोर्ट्स से की शिकायत, खिलाड़ियों की प्राइवेसी के लिए जताई चिंता

भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में अपनी गोपनीयता के उल्लंघन पर गंभीर चिंता व्यक्त की है।
Top-5 Inning score of IPL History
क्रिकेट खबरें

IPL 2024: मैच रद्द होने के बाद भी प्लेऑफ में पहुँची हैदराबाद, अब CSK और RCB के बीच लगी रेस

IPL 2024) के मैच 66 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच भिड़ंत होनी थी, लेकिन दुर्भाग्य से मैच बिना किसी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया.
Team India
क्रिकेट खबरें

ICC T20 World Cup 2024 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक, पंत, चहल की हुई वापसी

BCCI: बीसीसीआई की चयन सीमित ने जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. अजित अगरकर की अध्यक्षता में बीसीसीआई की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings