IPL 2024: आईपीएल इतिहास में किसी भी टीम के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर किस खिलाड़ी ने बनाया है? इस सवाल का जवाब मार्कस स्टोइनिस है. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ऐसा कारनामा किया है.
पीछा करते हुए सबसे बड़ा स्कोर
दरअसल, आईपीएल 2024 का 39वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच में खेला गया था. इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रनों का स्कोर खड़ा किया था, और लखनऊ सुपर जायंट्स की गाड़ी की हार की ओर मोड़ भी दिया था, लेकिन उनके रास्ते मार्कस स्टोइनिस आए और फिर वो आउट ही नहीं हुए.
मार्कस स्टोइनिस ने बनाया रिकॉर्ड
मार्कस ने इस मैच में 124 रनों की नाबाद पारी खेली और चेन्नई को चेन्नई के मैदान पर ही 6 विकेट से मैच हरा दिया. इस शतकीय पारी के साथ मार्कस आईपीएल इतिहास में स्कोर का पीछा करते हुए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बना दिया. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने आईपीएल में किसी स्कोर का पीछा करते हुए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया है.
इन 5 बल्लेबाजों के नाम रिकॉर्ड
124* – मार्कस स्टोइनिस (LSG) vs CSK, चेन्नई, 2024
120* – पॉल वॉलथी (PBKS) vs CSK, मोहाली, 2011
119 – वीरेंद्र सहवाग (DC) vs Deccan Chargers, हैदराबाद, 2011
119 – संजू सैमसन (RR) vs PBKS, मुंबई वानखाड़े, 2021
117* – शेन वॉट्सन (CSK) vs SRH, मुंबई वानखाड़े, 2018, फाइनल
GIPHY App Key not set. Please check settings