महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत की t20 विश्व कप टीम के विजेता खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने आखिरकार अपने लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर से सन्यास ले लिया । उथप्पा ने भारतीय टीम के लिए 46 वनडे और 13 टी20 मुकाबले खेले जिसमें रॉबिन उथप्पा का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने साल 2007 में t20 विश्व कप में कई महत्वपूर्ण पारियां खेली । वहीं इंग्लैंड में ओवल के मैदान पर एक जबरदस्त पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी।
उथप्पा के सन्यास पर किंग कोहली ने भी कमेंट लिखा कि “Weldone Roby। मैं आपको ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद देता हूँ। आप अपने करियर पर काफी गर्व कर सकते हैं और आपके साथ खेलना काफी शानदार रहा। आगे के लिए शुभकामनाएं।
आपको बता दें की रॉबिन उथप्पा उस वक्त से भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर चुके थे जब भारतीय टीम में आक्रामक खिलाडी थे ही नहीं । रोबिन उथप्पा ने शुरू से आखिर तक अपना अंदाज सेम रखा रोबिन सिंह ने दिग्गज से दिग्गज गेंदबाजों के ऊपर भी खूब चौके- छक्के जड़े , साथ ही आपको ज्ञात हो की रोबिन उथप्पा आक्रमक बल्लेबाजी के साथ ही एक अच्छे फील्डर और गेंदबाज भी थे
Desk Playonindia
GIPHY App Key not set. Please check settings