IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की तुलना कई बार पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल से की जाती है. पाकिस्तान के क्रिकेटर्स अक्सर पीएसएल को आईपीएल से ज्यादा मुश्किल टूर्नामेंट बताते हैं, लेकिन असलियत क्या है, वो आप आंकड़ों को देखकर पता लगा सकते हैं. ऐसा ही एक आंकड़ा हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं.
पीएसएल के हीरो, आईपीएल में ज़ीरो
दरअसल, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ल्यक वुड पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार गेंदबाजी करके इस साल का आईपीएल सीज़न खेलने के लिए आए थे. उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया था, और आईपीएल 2024 के 43वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहला मैच खेलने का मौका दिया.
मुंबई ने इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था. मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या ने ल्यूक वुड को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहला मैच खेलने का मौका दिया, जो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था.
इस मैच में ल्यूक वुड ने कुल 4 ओवर डाले और 68 रन खर्च कर दिए और मुंबई की ओर से आईपीएल इतिहास में मुंबई की ओर से एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए. ल्यूक ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाद क्ववेना मफाका का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने मुंबई की ओर से इसी सीज़न में सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में 66 रन खर्च किए थे. आइए हम आपको बताते हैं कि अभी तक आईपीएल हिस्ट्री में मुंबई इंडियंस की ओर से एक मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज कौन-कौन हैं.
आईपीएल में मुंबई के सबसे महंगे गेंदबाज
- 4 ओवर में 68 रन- ल्यूक वुड बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली, 2024
- 4 ओवर में 66 रन- क्वेना मफाका बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद, 2024
- 4 ओवर में 58 रन- लसिथ मलिंगा बनाम पंजाब किंग्स, इंदौर, 2017
- 4 ओवर में 57 रन- डेनियल सैम्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, ब्रेबॉर्न, 2022
ल्यूक वुड इंग्लैंड के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं. उन्होंने अभी तक इंग्लैंड के लिए 2 वनडे मैच और 5टी20 मैच खेले हैं. ल्यूक को वनडे में अभी तक एक भी विकेट नहीं मिला है, लेकिन टी20 क्रिकेट की 5 पारियों में 9.66 की इकोनॉमी रेट और 21.75 की औसत से 8 विकेट मिले हैं. इसके अलावा ल्यूक ने ज्यादा नाम पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल में अच्छा प्रदर्शन करके कमाया था. इसी कारण हमने अपने इस आर्टिकल के टाइटल में लिखा है कि ल्यूक पीएसएल के हीरो हैं, लेकिन आईपीएल में ज़ीरो साबित हुए हैं.
GIPHY App Key not set. Please check settings