क्रिकेट खबरेंआईपीएल 2024

IPL 2024 में बने आईपीएल इतिहास के 5 सबसे बड़े स्कोर, यहां देखें पूरी लिस्ट

Top-5 Inning score of IPL History

IPL: आईपीएल में अभी तक 36 मैच हो चुके हैं, इन 36 मैचों में ही कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स बन गए हैं, जो पिछले 16 साल में नहीं बन पाए थे. इस बार के आईपीएल सीजन में एक नहीं बल्कि 5-5 टॉप स्कोर बन चुके हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि इन स्कोर में सभी स्कोर 250 से ज्यादा है. आइए हम आपको इन पांचों स्कोर के बारे में बताते हैं. इस लिस्ट में पांचवा स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बनाया था, जो कि आईपीएल समेत वर्ल्ड टी20 क्रिकेट में स्कोर का पीछा करते हुए सबसे बड़ा स्कोर भी है.

आईपीएल इतिहास का पांचवा सबसे बड़ा स्कोर

आईपीएल का 30वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच में खेला गया था. उस मैच में सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि वर्ल्ड टी20 क्रिकेट के भी बहुत सारे रिकॉर्ड टूटे थे. उस मैच में आरसीबी को हैदराबाद ने 25 रनों से हराया था, लेकिन फिर भी आरसीबी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था.

उस मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद के द्वारा दिए गए 288 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 262 रन बना दिए थे और वर्ल्ड टी20 क्रिकेट की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. हालांकि, आरसीबी का यह स्कोर अभी तक में आईपीएल इतिहास का पांचवा सबसे बड़ा स्कोर भी बन गया है. इस मैच में दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों में 83 रन बनाए थे.

आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर सनराइज़र्स हैदराबाद का स्कोर है. हैदराबाद ने इस सीज़न के 35वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 266 रन बनाए थे. इस मैच में ट्रैविस हेड ने सिर्फ 32 गेंदों में सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा शहबाज अहमद ने भी 29 गेंदों में 59 और अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली थी. हैदराबाद ने इस मैच को 67 रनों से जीत लिया था.

आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर

आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर भी इसी आईपीएल सीज़न में बन चुका है. इस आईपीएल सीज़न के 16वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापट्नम के मैदान पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 272 रन बनाए थे. इस पारी में केकेआर की ओर से सबसे ज्यादा रन सुनील नारायण (39 गेंदों में 85 रन) बनाए थे. केकेआर ने इस मैच को 106 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था.

आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी सनराइज़र्स हैदराबाद ने ही बनाया है. हैदराबाद ने इस आईपीएल सीज़न के 8वें मैच में हैदराबाद के मैदान पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 277 रन बनाए थे. उस मैच में हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंदों में 80 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के लगाए थे. सनराइजर्स ने जब यह स्कोर बनाया था तब यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बन गया था, लेकिन उन्होंने कुछ दिनों के बाद अपने ही इस रिकॉर्ड को तोड़कर इससे भी बड़ा स्कोर बना दिया.

आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

आईपीएल इतिहास में अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर भी सनराइज़र्स हैदराबाद के नाम पर ही है. इस आईपीएल सीज़न के 30वें मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद ने 20 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर 287 रन बना दिए थे, जो आईपीएल इतिहास में अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर भी है. इस मैच में ट्रैविस हेड ने 41 गेंदों में 102 रन बनाए थे.

आपको बता दें कि इस आईपीएल सीज़न में बहुत सारे नए रिकॉर्ड्स बन रहे हैं और पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं. हमनें ये रिकॉर्ड आईपीएल 2024 के 36वें मैच तक में बताया है. ऐसा हो सकता है कि आने वाले मैचों में ये रिकॉर्ड्स भी टूट सकते हैं.

Leave your vote

Shares:

Related Posts

RCB vs PBKS
क्रिकेट खबरें

IPL 2024: अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है RCB, पंजाब किंग्स को 60 रनों से हराकर किया टूर्नामेंट से बाहर

I आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 58वें मैच में धर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच एक यादगार मुकाबला हुआ। इस मैच
Virat AB
क्रिकेट खबरें

IPL 2024: विराट कोहली ने तोड़ा एबी डिविलियर्स का सुपर रिकॉर्ड, जानकर यकीन नहीं कर पाएंगे आप

IPL 2024: आईपीएल के इस सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का विराट कोहली का हाल बिल्कुल वैसा ही है, जैसा आमतौर पर हर सीज़न में रहता है. आरसीबी बहुत सारे
Sunil Narine
क्रिकेट खबरें

IPL 2024: सुनील नारायण ने लगाया अपने करियर का पहला शतक, गौतम गंभीर को दिया श्रेय

IPL 2024: इस सीज़न का 31वां मेज़बान कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के मैदान ईडन गार्डन्स में खेला गया. इस मैच में कोलकाता ने पहले बैटिंग
Indian Cricket Team
क्रिकेट खबरें

T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, BCCI के इन 5 फैसलों ने सबको किया हैरान

BCCI: बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. अजीत अगरकर की अध्यक्षता में बीसीसीआई की चयन समिति ने रोहित शर्मा को टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings