क्रिकेट खबरेंआईपीएल 2024

IPL 2024 में CSK के सामने आया परेशानियों का पहाड़, प्लेइंग 11 के लिए नहीं बचा कोई तेज गेंदबाज

IPL 2024, MI vs CSK

IPL 2024: आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में अभी तक 10 मैचों में से 5 में जीत और 5 में हार का सामना किया है. पॉइंट्स टेबल में सीएसके अभी तक तो नंबर-4 पर मौजूद हैं, लेकिन उनके नीचे सनराइज़र्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स भी टॉप-4 में पहुंचने के लिए घात लगाए बैठे हैं.

चेन्नई की मुसीबत बढ़ी

उधर, चेन्नई सुपर किंग्स की पुरानी मुसीबत कम तो नहीं हुई, लेकिन नई मुसीबत सामने आ गई है. पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर हुए मैच में चेन्नई के दो मुख्य गेंदबाज नहीं खेले थे. एक का नाम तुषारदेश पांडे था तो दूसरे का मथीषा पथिराना.

तुषारदेश पांडे फ्लू के कारण बीमार होने की वजह से नहीं खेल पाए थे, तो वहीं, मथिषा पथिराना एक छोटी चोट के कारण मैच नहीं खेल पाए थे. उसके बाद चेन्नई की गेंदबाजी जैसे ही शुरू हुई, मात्र दो गेंद फेंकने के बाद दीपक चहर भी चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए. इसका नुकसान ऐसा हुआ कि पंजाब के खिलाफ चेन्नई को अपना घरेलू मैच गंवाना पड़ा.

प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

अब चेन्नई के लिए बाकी बचे चार मैचों में जीत हासिल करना, टॉप-4 में बने रहना और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना काफी मुश्किल हो गया है. दरअसल, दीपक चहर चेन्नई के सबसे मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं, जो नई गेंद से स्विंग कराते हैं और पॉवरप्ले में विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन हैमस्ट्र्र्रिंग से परेशान दीपक अब अगला मैच खेल पाएंगे या नहीं, यह कह पाना काफी मुश्किल है.

तुषारदेश पांडे – चेन्नई के दूसरे तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे भी फ्लू से पीड़ित हैं और वो अगले कितने मैचों तक में फिट हो पाएंगे, ये भी कह पाना मुश्किल है.

श्रीलंका लौटे दो विदेशी गेंदबाज

मथीषा पथिराना और महीश तीक्षणा – मथीषा पथिराना और महीश तीक्षणा के वीज़ा की समय-सीमा खत्म हो गई है, इसलिए उन्हें श्रीलंका वापस जाना पड़ा है. खैर, उनके बारे में सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने उम्मीद जताई है कि वीज़ा मिलते ही दोनों खिलाड़ी वापस सीएसके स्क्वॉड में शामिल हो जाएंगे. हालांकि, सवाल यह है कि अगर उन्हें वीज़ा नहीं मिला या वीज़न मिलने में देरी हुई तो क्या होगा?

मुस्तफिजुर रहमान – अब बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की बात करते हैं, जिन्होंने इस साल चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है, लेकिन अब वो भी अपनी देश की सीरीज खेलने बांग्लादेश वापस लौटने वाले हैं. हालांकि, मुस्तफिजुर की कमी पूरी करने के लिए चेन्नई के स्क्वॉड में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को शामिल किया गया है, जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और अपनी गेंद से स्विंग, गति और बाउंस तीनों चीजों का प्रदर्शन किया था.

अब देखना होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पंजाब के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले मैच में किन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरती है.

Leave your vote

Shares:

Related Posts

virat kohali _ robin uthppa
क्रिकेट खबरें

Robin Uthppa के सन्यास पर Virat Kohli की ये बात आपके दिल को छू जाएगी

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत की t20 विश्व कप टीम के विजेता खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने आखिरकार अपने लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर से सन्यास ले लिया । उथप्पा
CSK vs LSG
क्रिकेट खबरें

IPL 2024: CSK के लिए पहली बार किसी कप्तान ने लगाया शतक, रिकॉर्ड ऐसा कि यकीन करना मुश्किल

IPL 2024: आईपीएल में आज 39वां मैच खेला जा रहा है. यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम में खेला जा
Top-5 Inning score of IPL History
क्रिकेट खबरें

IPL 2024: मैच रद्द होने के बाद भी प्लेऑफ में पहुँची हैदराबाद, अब CSK और RCB के बीच लगी रेस

IPL 2024) के मैच 66 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच भिड़ंत होनी थी, लेकिन दुर्भाग्य से मैच बिना किसी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings