विश्व कप 2022 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे है ,उसी के मद्देनज़र सभी देशो की टीमें इसकी तैयारियां में जोर-शोर से जुटी हैं। अब धीरे-धीरे सभी देशों ने अपनी टीमों का एलान करना शुरू कर दिया है। सबसे पहले पूर्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का एलान किया था । उसके बाद एकदिवसीय चैम्पियन इंग्लैंड ने अपनी टीम की घोषित की । जल्द ही बाकी टीमों का भी एलान हो जायेगा ।
इस कड़ी में भारत ने आज अपनी टीम का एलान कर दिया
चोटिल रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में स्थान दिया गया है। अनुभवी आर आश्विन भी टीम मैं फिर से मौका दिया गया है । युजवेन्द्र चहल, ऋषभ पंत और उपकप्तान केएल राहुल को भी खराब फॉर्म के बाद भी टीम में बरकरार रखा गया है। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी को टीम में जगह नहीं दी गई है, उन्हे रिजर्व प्लेयर के रूप में शामिल किया गया है। कुलदीप यादव को टीम में स्थान नहीं मिला।
बॉलिंग ऑल राउंडर दीपक चाहर को भी टीम में जगह नहीं दी गई है, वो भी रिजर्व खिलाड़ी होंगे। भारत की टीम इस प्रकार है।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आर आश्विन।
रिजर्व खिलाडी दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि विश्नोई आदि को शामिल किया गया है।
GIPHY App Key not set. Please check settings