IPL 2024: आईपीएल के इस सीज़न में रन कुछ ज्यादा आसानी से बन रहे हैं. लगभग हर मैच में बड़े स्कोर बन रहे हैं और 200 छोड़िए, 230, 240 और 250 रन भी सुरक्षित नहीं नज़र आते क्योंकि पीछा करने वाली इतने रन बना देती है. अब ऐसा भी लग रहा है कि इस सीज़न में हमें 300 रनों का स्कोर भी देखने को मिल सकता है.
इस आईपीएल सीजन से पहले तक आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर आरसीबी के नाम था. आरसीबी ने 2013 में पूणे वॉरियर्स के खिलाफ 263 रन बनाए थे. उस मैच में क्रिस गेल ने आईपीएल का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 175 रन भी बनाया था.
आरसीबी का यह रिकॉर्ड आईपीएल 2023 यानी पूरे दस साल तक टूटा नहीं था, लेकिन आईपीएल 2024 में आरसीबी के उस सबसे बड़े स्कोर से 4 बार पार किया जा चुका है, और अभी भी लगभग आधा सीजन बचा हुआ है. आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर क्या कारण है जो इस बार इतनी आसानी से इतने बड़े-बड़े स्कोर बन रहे हैं.
फ्लैट पिच होना सबसे बड़ा कारण
इस आईपीएल सीज़न में ज्यादातर जगहों की पिच काफी फ्लैट है, जिसपर गेंदबाजों के लिए कोई खास मदद नहीं है और बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी आसान है. यह एक बड़ा कारण है कि हमें इस सीज़न में ज्यादा बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिल रहे हैं.
इंपैक्ट प्लेयर का असर
आईपीएल 2023 से बीसीसीआई ने इंपैक्ट प्लेयर का एक नया रूल बनाया था. इस रूल के मुताबिक टीम में 11 खिलाड़ियों के साथ 5 सब्स्टीट्यूट को भी रखना पड़ता है. उन पांच में से किसी भी एक खिलाड़ी टीम अपने 11 खिलाड़ियों से किसी एक खिलाड़ी के बदले टीम में शामिल कर सकती है. इस नियम की वजह से हर टीम के पास हमेशा एक अतिरिक्त बल्लेबाज और गेंदबाज रहता है. इसके कारण बल्लेबाज के ऊपर विकेट खोने का दवाब काफी कम होता है और वो शुरुआत से आक्रमक बल्लेबाजी शुरू कर देते हैं और अगर ऊपर से विकेट नहीं गिरा तो टीम बहुत बड़ा स्कोर बना देती है.
छोटी बाउंड्री होना
इस आईपीएल सीज़न में बड़े-बड़े स्कोर बनने का कारण छोटी बाउंड्री होना भी है. इस बार ज्यादातर मैदानों की बाउंड्री काफी छोटी है. बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट मारना काफी आसान है और गेंदबाजों के लिए फील्ड का इस्तेमाल करके फंसाना काफी मुश्किल है. भारत और विश्व के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी इसके लिए आवाज़ उठाई और कहा कि आईपीएल में गेंदबाजों को फायदा देने के लिए बाउंड्री रेखा की लंबाई बड़ी करनी चाहिए.
GIPHY App Key not set. Please check settings