क्रिकेट खबरें

IPL 2024: ‘मेरे पास शब्द नहीं…’, हैदराबाद से मिली बड़ी और बुरी हार के बाद क्या बोले केएल राहुल

KL Rahul after lost match against SRH

IPL 2024 के 57वें मैच सनराइज़र्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच में खेला गया. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने वो किया आजतक पहले कभी नहीं हुआ था. हैदराबाद ने लखनऊ के द्वारा दिए गए 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 9.4 ओवर में ही बिना कोई विकेट गवाएं 167 रन बना दिए और पूरे दस विकेट से मैच जीत लिया.

हैदराबाद से मिली बड़ी हार के बाद केएल राहुल ने क्या कहा?

इस शर्मनाक हार के बाद जब केएल राहुल से इसके बारे में सवाल पूछा गया तो उनके पास इसको लेकर कोई जवाब नहीं था. केएल राहुल के चेहरे पर हताशा और घोर निराशा साफ देखी जा रही थी. ऐसा लग रहा था कि केएल राहुल सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के दौरान बतौर कप्तान बिल्कुल असहाय हो गए थे.

केएल राहुल ने कहा,

“मेरे पास कोई शब्द नहीं है. हमने ऐसी बल्लेबाजी कुछ दिन पहले टीवी पर देखी थी, लेकिन वाकई में अविश्वसनीय बल्लेबाजी है. हरेक गेंद बल्ले के बीच में लग रही थी. उनकी स्किल्स को सलाम है. उन्होंने छक्के मारने की अपनी क्षमताओं और स्किल्स पर काफी मेहनत की है.”

केएल राहुल ने आगे कहा कि,

“उन्होंने हमें यह समझने का मौका ही नहीं दिया कि दूसरी पारी में पिच कैसी खेल रही है. उन्हें रोकना मुश्किल था और वो पहली गेंद से शुरू हो गए थे.”

240 भी चेज़ कर लेती हैदराबाद: केएल राहुल

उसके बाद केएल राहुल से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाले फैसले पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,

“जब आप मैच हार जाते हैं, तो आपके फैसलों पर लोग सवाल उठाने लगते हैं. हम लोगों ने 40-50 रन कम बनाए थे, क्योंकि हमने पॉवरप्ले में विकेट गवां दिए थे. हमें मूमेंटम हासिल नहीं कर पाए, लेकिन अंत में आयुष और निकोलस ने अच्छी बल्लेबाजी की और हमें 166 तक लेकर गए, लेकिन हम अगर 240 भी बना देते तो वो (हैदराबाद) उसे भी चेज़ कर लेते.”

Leave your vote

Shares:

Related Posts

Mongolia vs Japan
क्रिकेट खबरें

7 बल्लेबाज 0 पर आउट, सिर्फ 12 रन पूरी टीम लौटी पवेलियन और बना दिया दूसरा सबसे छोटा स्कोर

आईपीएल के मौजूदा सीज़न के लगभग हर मैच में बड़े-बड़े स्कोर बनते हुए दिख रहे हैं. आईपीएल के इस सीज़न में वर्ल्ड टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर भी बना
RCB
क्रिकेट खबरें

IPL 2024 से बाहर होने की कगार पर RCB, KKR के खिलाफ मिली एक और हार

IPL 2024: आईपीएल 2024 का 36वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच में खेला गया. इस हाई स्कोरिंग मैच में कोलकाता ने बैंगलुरु को सिर्फ 1
Sunil Narine
क्रिकेट खबरें

IPL 2024: आधा आईपीएल खत्म होने के बाद सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज

IPL 2024: इस ख़बर को लिखे जाने तक इस आईपीएल सीज़न के 37 मैच पूरे हो चुके हैं. हम सभी जानते हैं कि इस बार के आईपीएल सीज़न में बहुत
Sunil Narine
क्रिकेट खबरें

IPL 2024: सुनील नारायण ने लगाया अपने करियर का पहला शतक, गौतम गंभीर को दिया श्रेय

IPL 2024: इस सीज़न का 31वां मेज़बान कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के मैदान ईडन गार्डन्स में खेला गया. इस मैच में कोलकाता ने पहले बैटिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings