क्रिकेट खबरेंआईपीएल 2024

IPL 2024: आज कोलकाता और पंजाब के बीच होगा मैच, जानें पिच रिपोर्ट से लेकर बेस्ट फैंटसी टीम तक सबकुछ

आईपीएल में आज का मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच में खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता के घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. पंजाब किंग्स का हालत काफी खराब है और वो पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर यानी नीचे से दूसरे नंबर पर है.

वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की स्थिति काफी मजबूत है. उनकी टीम ऊपर से दूसरे स्थान पर है. ऐसे में पंजाब को अगर इस टूर्नामेंट में आगे जाने की रेस में बना रहना है तो उन्हें आज कोलकाता नाइट राइडर्स को किसी भी कीमत में हराना ही होगा. आइए हम आपको आज के मैच की पूरी डिटेल्स बताते हैं.

पिच रिपोर्ट

कोलकाता की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार होगी. यहां की पिच पर पेस गेंदबाजों के लिए कोई खास मदद नहीं होती है. स्पिन गेंदबाजी की मदद भी मौसम पर निर्भर करती है. इसके अलावा यहां की बाउंड्रीज़ काफी छोटी है और आउटफील्ड बहुत तेज है. इस कारण यहां काफी रन बनने के आसार है, जैसे कि इस सीज़न में देखने को मिला है.

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

इन दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में कोलकाता का रिकॉर्ड काफी अच्छा है. दोनों के बीच अभी तक कुल 32 मैच खेले गए हैं. इनमें कोलकाता को 21 बार जबकि पंजाब को सिर्फ 11 बार जीत नसीब हुई है. इन दोनों टीमों के बीच पहला मैच 3 मई 2008 को खेला गया था और आखिरी मैच 8 मई 2023 को खेला गया था.

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित टीम

सुनील नरेन, फिल साल्ट (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

इंपैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा

पंजाब किंग्स की संभावित टीम

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा

इंपैक्ट प्लेयर: अर्शदीप सिंह

आज के मैच का सबसे अच्छा बल्लेबाज

इस मैच में सबसे अच्छे बल्लेबाज फिल सॉल्ट हो सकते हैं, क्योंकि उन्होंने इस सीज़न में कोलकाता के मैदान पर कमाल की बल्लेबाजी की है. सुनील नरेन तो पहली गेंद से खुलकर बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन फिल सॉल्ट ना सिर्फ सबसे अच्छे बल्लेबाज बल्कि आपको फैंटसी टीम में भी सबसे ज्यादा अंक बनाकर दे सकते हैं.

आज के मैच का सबसे अच्छे गेंदबाज

आज के मैच में पंजाब के हर्षल पटेल सबसे अच्छे गेंदबाज साबित हो सकते हैं. शुरुआत के कुछ मैचों में संघर्ष करने के बाद से हर्षल पटेल अभी तक 8 मैचों में कुल 13 विकेट ले चुके हैं. उनकी धीमी गेंद कोलकाता के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है.

आज के लिए सबसे अच्छी फैंटसी टीम (संभावित)

विकेटकीपर: प्रभसिमरन सिंह, फिल सॉल्ट

बल्लेबाज: आशुतोष शर्मा, शशांक सिंह, लियम लिविंग्सटन/श्रेषय अय्यर

ऑलराउंडर: सैम करन, आंद्रे रसल, सुनील नारेन

गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, हर्षित राणा

Leave your vote

Shares:

Related Posts

GT vs RCB
क्रिकेट खबरें

IPL इतिहास के पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट, देखें सबसे ऊपर कौन है

IPL 2024: आईपीएल का 57वां मैच सनराइज़र्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में लखनऊ के कप्तान
LSG vs CSK (1)
क्रिकेट खबरें

IPL 2024: LSG vs CSK का मैच प्रिव्यू, बेस्ट फैंटसी टीम, जानें किसे बनाए कप्तान और उप-कप्तान

IPL 2024: आईपीएल का 34वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 19 अप्रैल, शुक्रवार को खेला जाएगा. यह मैच लखनऊ के घरेलू मैदान इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम
KKR vs PBKS
क्रिकेट खबरें

IPL 2024: एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम बनी पंजाब किंग्स, तोड़ दिए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

IPL 2024: इस आईपीएल सीज़न में अभी तक कुल 43 मैच खेले जा चुके हैं. इन मैचों में एक नहीं बल्कि बहुत सारे पुराने रिकॉर्ड्स टूटे हैं. इस वजह से
IPL 2024, MI vs CSK
क्रिकेट खबरें

IPL 2024 में CSK के सामने आया परेशानियों का पहाड़, प्लेइंग 11 के लिए नहीं बचा कोई तेज गेंदबाज

IPL 2024: आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में अभी तक 10 मैचों में से 5 में जीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings