क्रिकेट खबरेंआईपीएल 2024

IPL 2024, KKR vs LSG: लखनऊ के खिलाफ कोलकाता को मिली एकतरफा जीत, बनें कई रिकॉर्ड्स

IPL 2024 के 28वें मैच में कोलकाता ने लखनऊ को एकतरफा अंदाज में मैच हरा दिया. इस मैच में कुछ रोमांचक रिकॉर्ड्स बने हैं. आइए इन रिकॉर्ड्स पर नज़र डालते हैं.
IPL 2024 KKR vs LSG Records

IPL 2024: इस आईपीएल सीज़न का 28वां मैच 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला गया. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया और इसमें मेज़बान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने केएल राहुल की कप्तानी में खेलने वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को 16वें ओवर में ही 8 विकेट से हरा दिया.

कोलकाता ने लखनऊ को हराया

इस बड़ी जीत से पहले केकेआर ने टॉस भी जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. लखनऊ की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही और उनकी टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 161 रन ही बना पाई. लखनऊ की ओर से सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाए. पूरन ने 32 गेंदों में 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 45 रन बनाए. वहीं, केकेआर की ओर से आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर में 28 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए.

केकेआर बल्लेबाजी के लिए आई तो उन्होंने पहले दो विकेट 42 रनों पर गंवाए लेकिन उसके बाद एक भी विकेट नहीं गंवाया. कोलकाता की ओर से ओपनर बल्लेबाज फिल शॉल्ट ने 47 गेंदों में 3 छक्के और 14 चौकों की मदद से नाबाद 89 रन बनाए और अपनी टीम को एकतरफा जीत दिला दी. इस कारण फिल शॉल्ट को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

बहरहाल, हम आपको इस आर्टिकल में उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लखनऊ और कोलकाता के बीच में हुए इस मैच में बने हैं. आइए इन आंकड़ों पर एक नज़र डालते हैं.

आईपीएल 2024 में फिल शॉल्ट की पारियां

27 साल के फिल सॉल्ट इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं. वह एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें इस बार ओपनिंग करने की जिम्मेदारी सौंपी है. फिल सॉल्ट ने इस सीज़न में पांच पारियां खेली है, जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • दूसरे मैदानों पर: 30(20), 18(12), 0(1)
  • कोलकाता के मैदान पर: 54(40), 89*(47)

फिल ने इस आईपीएल सीज़न में कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर दो पारियां खेली है और दोनों ही पारियों में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है, जबकि कोलकाता के बाहर अन्य मैदानों में फिल का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था.

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सबसे बड़ी पार्टनशिप्स

आज के मैच में फिल सॉल्ट और श्रेयस अय्यर ने 120 रनों की नाबाद साझेदारी करके अपनी टीम को जीत दिलाई, जो लखनऊ के खिलाफ आईपीएल में किसी भी विकेट के लिए की गई दूसरी सबसे बड़ी पारी है. आइए हम आपको लखनऊ के खिलाफ आईपीएल में की गई पांच सबसे बड़ी पार्टनरशिप्स के बारे में बताते हैं.

  • 142 – शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा (गुजरात टाइटन्स), अहमदाबाद, 2023
  • 120* – फिल सॉल्ट और श्रेयस अय्यर (कोलकाता नाइट राइडर्स), ईडन गार्डन्स, आज*
  • 115 – फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), बेंगलुरु, 2023
  • 110 – डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स), चेन्नई, 2023
  • 102 – शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो (पंजाब किंग्स), लखनऊ, 2024

लखनऊ के खिलाफ रन-चेज़ करके जीतना

आपको बता दें कि लखनऊ के खिलाफ रन चेज़ करके जीतना आसान नहीं होता था, क्योंकि केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ डिफेंड करने में काफी सफल टीम मानी जाती है. हालांकि, पिछले दो मैचों में लगातार लखनऊ को डिफेंड करते हुए हार का सामना करना पड़ा है. इस वजह से ये भी एक रिकॉर्ड बन गया है कि लखनऊ के खिलाफ सफलतापूर्वक रन-चेज़ किस टीम ने किया है.

  • 168 – DC – 6 विकेट और 11 गेंदें शेष – लखनऊ, 2024
  • 162 – KKR – 8 विकेट और 26 गेंदें शेष – कोलकाता, आज*
  • 160 – PBKS – 2 विकेट और 3 गेंद शेष – लखनऊ, 2023
  • 159 – GT – 5 विकेट और 2 गेंद शेष – मुंबई, 2022

यह भी पढ़ें: IPL 2024: गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने वाले तेज गेंदबाज ने किया आईपीएल डेब्यू, LSG की ओर से खेल रहा पहला मैच

Leave your vote

Shares:

Related Posts

क्रिकेट खबरें

India-Pak मैच देखने के लिए 1 महीने पहले ही T20 WC मैच के लिए बिके 5 लाख टिकट

WCT20: एशिया कप 2022 के खत्म होने के बाद अब Cricket फैंस को टी20 वर्ल्ड कप का इंतजार है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शुरूआत शानदार अंदाज में की
Harshit Rana
क्रिकेट खबरें

IPL 2024: KKR के मुख्य गेंदबाज पर लगा बैन, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ की थी बदतमीज़ी

KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स के अनकैप्ड गेंदबाजों ने इस आईपीएल सीज़न में शानदार प्रदर्शन किया है. उनमें से एक हर्षित राणा भी है. हर्षित राणा ने इस सीज़न में गेंदबाजी
CSK vs RR
क्रिकेट खबरें

IPL 2024, CSK vs RR: जानें इस शानदार मैच का प्रिव्यू, पिच रिपोर्ट, प्लेइंग 11, और बाकी डिटेल्स

आज के आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) का आमना-सामना होगा। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा और यह इस सीजन
Rohit Sharma
क्रिकेट खबरें

Rohit Sharma का लेटेस्ट इंटरव्यू, वर्ल्ड कप से लेकर संन्यास लेने तक की बात का किया खुलासा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में अपने कप्तानी के अनुभव और टीम के भविष्य के लक्ष्यों पर खुलकर बात की है। दुबई आई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings