निखत जरीन ने बताया रनिंग को ट्रेनिंग का अहम हिस्सा:2008 में जिस रेस में बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने हिस्सा लिया, उस हाफ मैराथन के रजिस्ट्रेशन शुरू

Image Credit : Google Image

ओपनिंग सेरेमनी के बाद दिल्ली में वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गेए हैं। मैराथन की ओपनिंग सेरेमनी दिल्ली में 1 सितंबर को हुई। इस सेरेमनी में अलग-अलग खेल के कई दिग्गज शामिल हुए थे। 

Credit : Google Images

ओलंपिक मेडलिस्ट निखत जरीन, विजेंद्र सिंह और अविनाश साबले इसमें शामिल हुए। इस साल दिल्ली हाफ मैराथन को वेदांता ग्रूप ने स्पोंसर किया है। ये मैराथन रविवार 16 अक्टूबर के दिन दिल्ली में होगी।

Credit : Google Images

मैराथन तो हम सबने सुना था लेकिन ये हाफ मैराथन क्या है? जैसा इसके नाम से पता चलता है ये एक मैराथन का आधा होता है यानि हाफ।  

Credit : Google Images

आमतौर पर एक मैराथन मे धावक 42 किलोमीटर का फासला तय करते है। हाफ मैराथन में ये फासला घटकर आधा यानि सिर्फ 21 किलोमीटर का रह जाता है। 

Credit : Google Images

भारत में हाफ मैराथन ज्यादा फैमस है। इसी कड़ी में हर साल दिल्ली में हाफ मैराथन का आयोजन किया जाता है।

Credit : Google Images

ल्ली हाफ मैराथन में कई कैटेगरी में आप भाग ले सकते है। हाफ मैराथन के अलावा, 10K रेस का आयोजन होता है। इसमें प्रतिभागी को 10 किलोमीटर दौड़ना होता है।  

Credit : Google Images

इसके अलावा 5 किलोमीटर की ग्रेट दिल्ली रन, 3 किलोमीटर का सीनियर सिटीजन रन और 3 किलोमीटर का चैंपियन्स विथ डिसएबिलीटी रन का आयोजन किया जाएगा।  कोई भी इन कैटेगरी में भाग ले सकता है। इसकी रजिस्ट्रेशन 2 सितंबर से शुरू हो गई थी, जो 4 अक्टूबर तक चलेगी। 

Credit : Google Images