Arshdeep Singh Catch Ind Vs Pak: कैच ने हरवाया पाकिस्तान से मैच? अर्शदीप सिंह के बचाव में आए कोहली-हरभजन समेत कई दिग्गज 

Image Credit : Google Image

पाकिस्तान ने भारत को सुपर-4 मुकाबले में चार विकेट से मात दी. रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया के युवा बॉलर अर्शदीप सिंह से कैच छूटा था, 

Credit : Google Images

एशिया कप-2022 में रविवार (4 सितंबर) को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ, जहां टीम इंडिया की पांच विकेट से हार हुई. एक बार फिर दर्शकों को यहां रोमांचक मैच देखने को मिला,  

Credit : Google Images

, आखिरी ओवर तक गए इस मैच में टीम इंडिया से अंत में एक चूक हुई. युवा प्लेयर अर्शदीप सिंह से आसिफ अली का एक कैच ड्रॉप हुआ था, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई. 

Credit : Google Images

आसिफ अली ने कैच ड्रॉप होने के बाद चौके-छक्के भी मारे, अंत में भारत ने मैच गंवा दिया और फैन्स ने इस ड्रॉप कैच को ही हार का कारण भी बताया. 

Credit : Google Images

लेकिन अर्शदीप सिंह ने बाद में एक ओवर फेंका और अंत तक मैच को बचाने की कोशिश की. जब अर्शदीप की आलोचना हुई तो टीम के कई सीनियर और पूर्व प्लेयर्स ने उनका बचाव दिया.  

Credit : Google Images

पूर्व कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जब मैं पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार खेला था, तब मैंने एक खराब शॉट खेला था और आउट हो गया था.  

Credit : Google Images

. उसके बाद मुझे लगा कि मैं कभी भी खेल नहीं पाउंगा. हर खिलाड़ी को बुरा लगता है लेकिन टीम का माहौल काफी अच्छा है, ऐसे में सभी सीनियर खिलाड़ी जूनियर प्लेयर्स को बैक करते हैं, हर कोई अपनी गलतियों से सीख कर आगे बढ़ता है, यह गेम का हिस्सा है.’  

Credit : Google Images