IPL 2024: इस सीज़न का 30वां मैच क्रिकेट जगत के लिए काफी ऐतिहासिक रहा है. इस मैच में ना सिर्फ आईपीएल के कई रिकॉर्ड टूटे बल्कि पाकिस्तान में चलने वाली पीएसएल और अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट समेत दुनियाभर की तमाम टी20 क्रिकेट लीग के भी कई रिकॉर्ड्स टूट गए. इस कारण हम इस मैच को रिकॉर्ड ब्रेकिंग मैच कह रहे हैं. आइए हम आपको कुछ खास रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलुरु और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच हुए मैच में टूटे हैं. हालांकि, उससे पहले हम आपको मैच की समरी बता देते हैं.
बेंगुलुरु और हैदराबाद के बीच हुआ रिकॉर्ड ब्रेकिंग मैच
यह मैच आरसीबी के घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन सिर्फ 39 गेंदों में शतक लगाकर सनराइज़र्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने आरसीबी को बेहद ज्यादा दबाव में डाल दिया. उसके बाद हेनरिक क्लासेन, एडन मार्करम और अब्दुल समद की तेज पारियों की मदद से हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 287 रन बनाकर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए.
आरसीबी ने भी इस स्कोर का खूब पीछा किया लेकिन अंतत: 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 262 रन ही बना पाई और 25 रनों से इस ऐतिहासिक मैच को हार गई. आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने 20 गेंदों में 42, फाफ डु-प्लेसी 28 गेंदों में 62 और दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों में 83 रनों की पारियां खेली, लेकिन फिर भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.
IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर
इस मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. हैदराबाद ने इसी सीज़न में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाए थे, लेकिन बेंगुलुरु के खिलाफ 287 रन बनाकर उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
RCB ने चेज़ करते हुए बनाया टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर
हैदराबाद के पहाड़ जैसे 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते-करते आरसीबी के बल्लेबाजों ने भी 20 ओवर में 262 रन बना दिए, जो एक नया रिकॉर्ड बन गया. आईपीएल ही नहीं दुनिया के सभी टी20 क्रिकेट को मिलाकर भी कोई भी टीम इतने रन बनाकर मैच हारी नहीं थी और ना ही किसी भी टीम ने टी20 फॉर्मेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए इतने रन बनाए थे.
वर्ल्ड टी20 क्रिकेट के किसी एक मैच में सबसे ज्यादा रन
- 549 रन – SRH vs RCB, बेंगुलुरु, 2024
- 523 रन – SRH vs MI, हैदराबाद, 2024
- 517 रन – WI vs SA, सेंचुरियन, 2023
- 515 रन – MS vs QG, रावलपिंडी, 2023
- 506 रन – सरे vs मिडलसेक्स, द ओवल 2023
वर्ल्ड टी20 क्रिकेट के किसी एक मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज़
- 81 SRH vs RCB (बेंगुलुरु), 2024
इस मैच में कुल 43 चौके लगे और 38 छक्के. - 81 WI vs SA (सेंचुरियन), 2023
वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच हुए इस टी20 मैच में कुल 46 चौके और 35 छक्के लगे थे. - 78 MS (मुल्तान सुल्तान्स) vs QG (क्वेटा ग्लैडिएटर्स), रावलपिंडी, 2023
पीएसएल के इस मैच में 45 चौके और 33 छक्के लगे थे.
वर्ल्ड टी20 क्रिकेट के किसी एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के
- 38 छक्के – SRH vs RCB, बेंगुलुरु, 2024
- 38 छक्के – SRH vs MI, हैदराबाद, 2024
- 37 छक्के – बल्ख लीजेंड्स बनाम काबुल ज़वान, शारजाह, 2018
- 37 छक्के, जमैका तल्लावाह बनाम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स, बैसेटेरे, 2019
वर्ल्ड टी20 क्रिकेट के किसी एक मैच में सबसे ज्यादा 50+ पार्टनरशिप्स
इस मैच में कुल मिलाकर 7 बार 50 रनों से ज्यादा की पार्टनरशिप्स हुई, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है, क्योंकि इस मैच से पहले सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि दुनिया के किसी भी टी20 मैच में 5 से ज्यादा 50 रनों की पार्टनरशिप्स नहीं हुई थी.
वर्ल्ड टी20 क्रिकेट के किसी एक मैच में सबसे बड़ा टोटल
हैदराबाद ने 287 रन बनाकर आईपीएल का सबसे बड़ा और वर्ल्ड टी20 क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया.
- 314/3 – नेपाल बनाम मंगोलिया, हांग्जो, 2023
- 287/3 – सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम आरसीबी, बेंगुलुरु 2024
- 278/3 – अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून 2019
- 278/4 – चेक रेप (Czech Rep) बनाम तुर्की इफ्लोव कंट्री (Turkey Iflov Country), 2019
- 277/3, सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस हैदराबाद 2024
IPL 2024 का सबसे लंबा छक्का
इस मैच में आरसीबी की उम्मीदों को जिंदा रखने और अंत तक लेकर जाने वाले दिनेश कार्तिक ने इस सीज़न में अभी तक का सबसे लंबा छक्का लगाया. कार्तिक ने टी नटराजन की गेंद पर 108 मीटर का एक लंबा छक्का लगाया.
IPL इतिहास में RCB का सबसे बड़ा पॉवरप्ले स्कोर
इस मैच में आरसीबी की ओर से विराट कोहली और फाफ डु-प्लेसी ने मिलकर पहले 6 ओवर में बिना कोई विकेट गवांए 79 रन बनाए, जो उनके द्वारा आईपीएल पॉवरप्ले में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है.
- 79/0 vs SRH, बेंगुलुरु 2024 *
- 79/1 vs KTK, बेंगुलुरु 2011
- 75/2 vs CSK, बेंगुलुरु 2023
- 70/1 vs PK बेंगुलुरु 2019
IPL की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के
इस मैच में हैदराबाद ने अपनी पारी में सबसे ज्यादा कुल 22 छक्के लगाए और आरसीबी के ही एक पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
- 22 SRH vs RCB, बेंगुलुरु, 2024
- 21 RCB vs PWI, बेंगुलुरु, 2013
- 20 RCB vs GL, बेंगुलुरु, 2016
- 20 DC vs GL, दिल्ली, 2017
- 20 MI vs SRH, हैदराबाद, 2024
IPL इतिहास के पांच सबसे बड़े स्कोर
- 287/3 – SRH vs RCB, बेंगुलुरु, 2024
- 277/3 – SRH vs MI, हैदराबाद, 2024
- 272/7 – KKR vs DC, विशाखापट्नम, 2024
- 263/5 – RCB vs PWI, बेंगुलुरु, 2013
- 262/7 – RCB vs SRH, बेंगुलुरु, 2024
इस ख़बर में और भी रिकॉर्ड्स को अपडेट किया जा रहा है…
यह भी पढ़ें: IPL 2024: 287 रन बनाने के बाद भी SRH ने जीता मैच, लेकिन 262 रन बनाकर RCB ने जीता दिल
GIPHY App Key not set. Please check settings