ICC ने टी20 की नई रैंकिंग जारी की:बाबर की बादशाहत हुई खत्म, मोहम्मद रिजवान बने नए नंबर-1 बल्लेबाज; सूर्या चौथे नंबर पर पहुंचे

Image Credit : Google Image

मोहम्मद रिजवान ने अपने कप्तान बाबर आजम को नई ICC टी-20 की रैंकिंग में पीछे छोड़ दिया है। रिजवान अब बल्लेबाजों की अंतरराष्ट्रीय टी 20 रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गए हैं 

Credit : Google Images

एशिया कप में रिजवान का शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने खेले गए 3 मुकाबलों में 192 रन बनाए हैं। जिसका उन्हें फायदा मिला है और उनका पॉइंट 815 हो गया है। 

Credit : Google Images

वहीं पहले टॉप पर बरकरार बाबर का बल्ला एशिया कप में नहीं चला है और उन्हें एक पायदान का नुकसान हुआ है। वे दूसरे स्थान पर खिसक गए है। उनका 794 पॉइंट है। 

Credit : Google Images

बाबर आजम ने टी-20 रैंकिंग पर 1000 से ज्यादा दिन तक अपना दबदबा कायम रखा था। वह रिकॉर्ड 1155 दिनों के लिए टी-20 रैंकिंग के टॉप पर थे। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा था, जो नंबर एक के स्थान पर 1013 दिन तक कायम रहे थे। 

Credit : Google Images

नई रैंकिंग में सूर्यकुमार को हुआ नुकसान नई रैंकिंग में स्टार भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को नुकसान हुआ है। सूर्यकुमार यादव टॉप 3 बल्लेबाजों की सूची से बाहर हो गए हैं

Credit : Google Images

पाकिस्तान के खिलाफ दोनों मैचों में खराब प्रदर्शन के कारण सूर्यकुमार तीसरे पायदान से चौथे पायदान पर आ गए हैं। रोहित की रैंकिंग में भी इजाफा हुआ है और अब वो 14 पायदान पर हैं। 

Credit : Google Images

श्रीलंका के ओपनर निशांका की रैंकिंग भी सुधरी है। एशिया कप में भारत के खिलाफ 52 रन की पारी खेलने की वजह से उनके रैंकिंग प्वाइंट्स में इजाफा हुआ और अब वो 8वें पायदान पर आ गए हैं। 

Credit : Google Images