Image Credit : Google Image
17 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रागनंदा (Rameshbabu Praggnanandhaa) ने मियामी में चल रहे एफटीएक्स क्रिप्टो कप में पांच बार के वर्ल्ड चेस चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को हरा दिया है.
Credit : Google Images
प्रागनंदा ने 6 महीने में तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन कार्लसन को शिकस्त दी है. रेगुलेशन गेम के अंत में स्कोर 2-2 से बराबर रहा.
Credit : Google Images
इसके बाद प्रागनंदा ने ब्लिट्ज टाईब्रेक में कार्लसन को हरा दिया.
Credit : Google Images
हालांकि, इस जीत के बावजूद ज्यादा अंक होने के कारण एफटीएक्स क्रिप्टो कप का खिताब कार्लसन ने जीता. प्रागनंदा दूसरे स्थान पर रहे.
Credit : Google Images
प्रागनंदा ने कार्लसन से लगातार तीन बाजियां जीती, जिनमें टाईब्रेक की दो बाजियां भी शामिल हैं. कार्लसन और प्रागनंदा के बीच पहली दो बाजियां ड्रॉ रही.
Credit : Google Images
नार्वे के खिलाड़ी ने तीसरी बाजी जीती लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और चौथी बाजी जीतकर मुकाबले को टाईब्रेकर तक खींच दिया.
Credit : Google Images
इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने टाईब्रेकर में दोनों बाजियां जीतकर कार्लसन को हैरानी में डाल दिया उन्होंने कुल 16 अंक हासिल किए जबकि प्रज्ञानानंद ने 15 अंकों के साथ अपने अभियान का अंत किया. .
Credit : Google Images