श्रीलंका से हार पर रोहित का अटपटा बयान:भारत-पाकिस्तान फाइनल के सवाल पर इंडियन कैप्टन बोले- होगा, टेंशन क्यों ले रहे हो

Image Credit : Google Image

एशिया कप में श्रीलंका से मिली हार के बाद भारत की फाइनल में पहुंचने की उम्मीद करीब-करीब खत्म हो गई है, लेकिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस पर हुए एक सवाल का अटपटा जवाब दिया है।  

Credit : Google Images

रोहित ने हार के बाद तनाव और निराशा पर कहा- मुझे नहीं लगता कि कुछ गलत है। बाहर से ऐसा लग सकता है, लेकिन हम इसे इस तरह से नहीं देख रहे हैं। मैं कई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रह चुका हूं। 

Credit : Google Images

वर्ल्ड कप से पहले यह जरूरी है कि ऐसा वातावरण हो, जिसमें हार-जीत, परफॉर्मेंस या फेलियर से खिलाड़ियों का आकलन न किया जाए] क्योंकि जो यहां तक पहुंचे हैं वो सभी अच्छे हैं। हमें उनके साथ चलना होगा।

Credit : Google Images

ICC इवेंट्स में हार:  मुझे लगता है कि ICC में अपोजिशन अलग-अलग होते हैं। जबकि द्विपक्षीय सीरीज में हम एक ही अपोजिशन के खिलाफ खेलते हैं, तो हमें पता होता है कि पिछले मैच में उसके क्या प्लान थे और वह क्या कर सकता है। 

Credit : Google Images

टीम में एक्सपेरिमेंट:  हम देखना चाह रहे थे कि क्या होता है। पिछली कुछ सीरीज में भी हमें सवालों के जवाब मिले हैं। हमने बदलाव भी किए हैं। एक-दो सीरीज और बची हैं, उनमें भी प्रयोग हो सकते हैं। फिर वर्ल्ड कप। 

Credit : Google Images

सुपरलीग के 2 मैचों में हार  लगातार दूसरी हार के बाद चिंता के सवाल पर भारतीय कप्तान ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि इन 2 हार की वजह से हमें चिंता करनी चाहिए। हाल ही में हमने बहुत सारे मुकाबले जीते हैं।  

Credit : Google Images

श्रीलंका के खिलाफ मैच:   श्रीलंका के खिलाफ मैच पर बोले- 10-15 रन कम बने थे। शुरुआत उतनी अच्छी नहीं मिली, क्योंकि विकेट गिर गए थे। बीच के ओवर में हमने अच्छा खेला, लेकिन आखिर में हमारी बैटिंग स्कोर को फिनिश नहीं कर सकी। 

Credit : Google Images