Image Credit : Google Image
भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी मैच हो, रोमांच हर बार अपने चरम पर होता है। रविवार की देर रात टीम इंडिया ने एशिया कप में पाकिस्तान पर 5 विकेट से जीत दर्ज की और समूचा हिंदुस्तान जश्न में डूब गया।
Credit : Google Images
मुकाबले का फैसला 20वें ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक के छक्के से हुआ। ये पहला मौका नहीं था जब एशिया कप में कोई भारत-पाक मुकाबला अंतिम ओवर तक गया है।
Credit : Google Images
आज हम एशिया कप के सभी 3 मुकाबलों की पूरी कहानी आपके सामने लाने जा रहे हैं, जब दोनों पड़ोसी देशों के फैंस ने अंतिम ओवर तक पहुंचे मुकाबलों को देखकर दांतों तले उंगलियां दबा ली थीं।
Credit : Google Images
तारीख थी 3 मार्च और साल 2010...! भारत और पाकिस्तान की टीमें वनडे फॉर्मेट वाले एशिया कप में आमने- सामने थीं। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया
Credit : Google Images
तब रवींद्र जडेजा और धोनी की जुगलबंदी देखने को मिली। जड्डू का रॉकेट थ्रो और माही की विकेट के पीछे फुर्ती। सलमान बट्ट को समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या!
Credit : Google Images
अब आपको लिए चलते हैं बांग्लादेश के मीरपुर। तारीख थी 2 मार्च और साल 2014...! एशिया कप के 50 ओवर के उस मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
Credit : Google Images
2010 और 2014 की सैर के बाद लौट आइए 2022 में । दिन रविवार, तारीख 28 अगस्त और दुबई में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत। यह टी-20 मुकाबला था। टॉस जीतते ही कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस के वक्त ही पाक कप्तान बाबर आजम की बॉडी लैंग्वेज देखकर लग रहा था कि आज उनसे हो नहीं हो पाएगा। दु
Credit : Google Images