राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2018 में दो साल के बाद वापसी की है और अबतक के मैच में उसने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी मात दी। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान राजस्थान का एक खिलाड़ी क्रिकेट फैंस के निशाने पर आ गया।
Jos buttler….The Kamran Akmal of #RR #RRvsRCB #RCBvRR
— Sai Arvind (@SaiArvind5) April 15, 2018
![]()
Buttery Hands, Jos @josbuttler
https://t.co/JuvR9XoTXD— Baahubali (@bahubalikabadla) April 15, 2018
इस खिलाड़ी का नाम है जोस बटलर जो राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर हैं। जोस बटलर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बेहद ही खराब विकेटकीपिंग की थी, जिसके बाद ट्विटर पर फैंस ने उन्हें पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल बता दिया जो कि अपनी खराब विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं।
