उत्तर प्रदेश मैं पिछले साल की सफलता के बाद यूपीसीएलटी-20 के दूसरे चरण के ट्रायल्स की शुरुवात हो चुकी हैं खासतौर से यूपी के उन युवा क्रिकेटर्स जिनको आगे बढ़ने के लिए जरूरी संसाधन नहीं मिल पाते को ध्यान मैं रखकर बनायीं गयी इस लीग मैं इस बार सभी चीज़ो को काफी हायर रखा गया हैं ,
अबकी बार लीग के ज्यादातर मैचेस लाइव टीवी पर दिखाए जायेंगे ,ट्रायल्स के लाइव स्ट्रीम ,मीडिया कवरेज, मैच फीस,
बच्चो को बेहतर यूनिफॉर्म्स, अच्छे कोचेस की निगरानी मैं और बेहतरीन ग्राउंड्स नेशनल लेवल मैनेज किया जायेगा |
लीग के फाउंडर्स और ऑर्गनाइज़ेर्स ने प्लेऑनइंडिया से बातचीत मैं बताया की इस लीग को कराने के पीछे सिर्फ एक मकसद हैं की देश के उभरते हुए युवा क्रिकटर्स को एक मंच और सभी जरूरी सुविधाएं देना हैं, ऐसे क्रिकटर्स को मुकाम तक पहुँचाना हैं जो मंजिल से पहले ही हार मान कर बैठ जाते हैं, उन्हें आगे ले जाने पर ध्यान दिया जायेगा |

अच्छे प्लेयर्स को लीग की तरफ से भारत की अच्छी क्रिकेट अकादमियों और अच्छे कोचेस से प्रसिक्षण दिलवाया जायेगा जिससे वो युवा क्रिकटर्स भारत का विश्व स्तर पर प्रतिनिधित्व कर सके और देश का नाम रोशन कर सके!
साथ ही साथ इस लीग से एकत्रित धन राशि का प्रयोग दूसरे खेलो की बेहतरी पर भी लगाया जायेगा
दूसरे चरण का पहला ट्रायल 30 अप्रैल को नीलगिरि हिल्स पब्लिक स्कूल नॉएडा सेक्टर-50 मैं होगा रजिस्ट्रेशन फॉर्म्स आप यूपीसीएलटी-20 के आधिकारिक फेसबुक पेज और वेबसाइट से जाकर ले सकते हैं !
PLAYONINDIA
