Image Credit : Google Image
महानतम महिला एथलीट सेरेना विलियम्स ने बहुत सोच-समझकर टेनिस से रिटायर होने का फैसला किया है। वे अपनी बेटी ओलंपिया का जिक्र करते हुए कहती हैं,
Credit : Google Images
ओलंपिया को मेरा टेनिस खेलना पसंद नहीं है। जब सेरेना ने ओलंपिया को बताया कि वह जल्द टेनिस कोर्ट से विदा ले रही हैं तो वह बेहद खुश हुई।
Credit : Google Images
न्यूयॉर्क शहर के एक होटल की लायब्रेरी में अपनी कुर्सी पर झुके हुए सेरेना कहती हैं, बच्चे नहीं समझ पाते कि उनके माता-पिता उनके साथ क्यों नहीं हैं।
Credit : Google Images
टाइम मैग्जीन से विशेष बातचीत में सेरेना ने कहा- 'ओलंपिया चाहती है कि उसकी एक छोटी बहन भी हो। इसलिए मैंने बदलाव का निर्णय लिया है।
Credit : Google Images
महिला खिलाड़ी को इस रास्ते का चुनाव करने के लिए वह सब करना पड़ता है जो सुपरस्टार पुरुष खिलाड़ियों को नहीं करना पड़ा है।
Credit : Google Images
फुटबॉल खिलाड़ी टॉम ब्रैडी तीन बच्चों के पिता हैं। वे रिटायर होने के बाद 44 वर्ष की आयु में वापस लौट सकते हैं। 3 बच्चों के पिता बास्केटबॉल स्टार लेब्रॉन जेम्स ने 37 साल की आयु में 774 करोड़ रुपए में दो साल का करार किया है।'
Credit : Google Images
उनका कहना है- 'महिलाएं परिवार बढ़ाना चाहती हैं तो उन्हें कई बार पुरुषों से अलग फैसला करना होता है। 41 वर्ष की होने जा रहीं सेरेना का कहना है, महिला को इस पार या उस पार का निर्णय करना पड़ता है। सेरेना कहती हैं, फिर भी मैं अपने फैसले से संतुष्ट हूं।'
Credit : Google Images