Image Credit : Google Image
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 महीने पुरानी हार का बदला ले लिया है। इधर टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत हासिल की और उधर अनोखे रिएक्शंस सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। आपको उन सबके बारे में अब एक-एक कर बताते हैं...
Credit : Google Images
अफगानिस्तान से भारत के पुराने और मधुर संबंध रहे हैं। भले ही वहां तालिबान ने सत्ता पर कब्जा जमा लिया है, लेकिन आज भी संकट में वहां के लोग हिंदुस्तान को याद करते हैं।
Credit : Google Images
ऐसे में जब भारत ने पाकिस्तान को हराया तो अफगानिस्तानी फैन खुशी से झूम उठा। इसके बाद उसने आव देखा न ताव और सीधे टीवी पर लाइव चल रहे मैच में हार्दिक पंड्या को चूम लिया।
Credit : Google Images
यह देखकर उसके साथ बैठे दूसरे अफगानी भी मुस्कुरा उठे। हिंदुस्तान की जीत पर अफगानिस्तान में मन रहे जश्न का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Credit : Google Images
हर बार जब पाकिस्तान हारता है तो 'मारो मुझे मारो' वाले मीम फेम मोमिन शाकिब का वीडियो सबकी आंखों में उतर आता है। 2019 वर्ल्ड कप में जब पाक भारत के हाथों परास्त हुआ था तो शाकिब ने कहा था
Credit : Google Images
कि इन खिलाड़ियों ने अचानक वक्त बदल दिया, हालात बदल दिए, जज्बात बदल दिए और यहां तक कि जिंदगी बदल दी। खुद को मारने की बात कहने वाले शाकिब एशिया कप की करारी शिकस्त से कुछ ज्यादा ही बदहवास नजर आ रहे हैं।
Credit : Google Images
हालात ऐसे हैं कि शाकिब एम्बुलेंस ढ़ूंढते नजर आ रहे हैं। वह लोगों से दुआ करने की अपील कर रहे हैं ताकि वह जी जाएं। मोमिन कह रहे हैं कि उनका BP लो हो गया है। फिर लड़खड़ाते हुए सहारे की मांग करते हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Credit : Google Images